International Women’s Day: पीएम मोदी ने 7 महिलाओं को सौंपे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स, स्नेहा मोहन दास ने किया सबसे पहले ट्वी

0
675

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को खास सम्मान देने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स महिलाओं को सौंप दिए हैं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स 7 महिलाओं के जिम्मे किए हैं। महिलाओं ने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के पीएम के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पोस्ट शेयर करना भी शुरू कर दिया है।

महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जिम्मेदारी देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा ‘अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं। हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिनों पहले कहा था, मैं अब सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ रहा हूं। आज पूरे दिन 7 महिलाएं अपने जीवन के बारे में आपसे बातें साझा करेंगी और संभवत: वह मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आपसे बातचीत भी करेंगी।’

ट्विटर पर @narendramodi हैंडल से सबसे पहले ट्वीट करने का मौका स्नेहा मोहन दास को मिला। स्नेहा मोहन दास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वह फूड बैंक की संस्थापक हैं। अपनी प्रेरणादायक कहानी का जिक्र करते हुए स्नेहा ने बताया कि उन्होंने 2015 में चेन्नई में बाढ़ आने से पहले फ़ूड बैंक की स्थापना की थी। उन्होंने बताया कि फूड बैंक की स्थापना का मकसद भारत देश को ऐसा देश बनाना था जहां कोई भूखा ना रह सके।

Image Source: Tweeted by @sabihere4u

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here