कोरोना महामारी का संक्रमण देश में लगातार फैलता जा रहा है। जिसके चलते अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि अगर वह कोरोना से संक्रमित होते हैं तो आगे की राह उनके लिए कैसे आसान होगी। कोरोना संकट से लोगों की चिंता को थोड़ा कम करने के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण IRDAI ने आपके लिए एक बेहतरीन और नायाब स्कीम निकाली है।
इस स्कीम के तहत अगर आप कोरोना से संक्रमित होते हैं तो आपकी मुश्किलों को हल करने के लिए बीमा कंपनी की ओर से बीमा कवर दिया जाएगा। यानि की आपको कोरोना पॉजिटिव होने पर बीमा कंपनियों की ओर से पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को कोरोना से जुड़ा फिक्सड बेनिफिट कोविड इंश्योरेंस (COVID Insurance) भी लॉन्च करने की इजाज़त दे दी है।
और पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव पाए गए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी, रद्द हो सकता है इंग्लैंड दौरा
सभी कंपनियों को 30 जून तक इस स्कीम को लॉन्च करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है इस बीमा के तहत 50 हज़ार से 5 लाख तक का इंश्योर्ड प्रोडक्ट दिया जा सकता है। छोटी अवधि की पॉलिसी कम से कम 3 महीने और अधिकतम 11 महीने के लिए जारी की जा सकती है। इस स्कीम को लॉन्च करने के लिए बीमा कंपनियों को गाइडलाइन्स भी जारी करनी होगी। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस स्कीम के लिए 15 दिन वेटिंग पीरियड का नियम लागू हो सकता है।