मिर्ज़ापुर के दूसरे सीजन का इंतजार करने के बजाय देखें सत्य घटनाओं पर आधारित Mx Player की नई वेब सीरीज़ ‘भौकाल

0
429

अमेज़ॉन प्राइम की दमदार वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के सेकेण्ड सीजन का इंतज़ार लगातार लंबा होता जा रहा है। और इस सीरीज़ के चाहने वाले लोगों का अब सब्र का बांध भी टूटने लगा है। लेकिन क्राइम, सस्पेंस और थ्रीलर वेब सीरीज़ के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में एमएक्स प्लेयर पर ‘भौकाल’ (Bhaukaal) नाम की नई वेब सीरीज़ रिलीज़ की गई है। ये वेब सीरीज़ आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा की असली ज़िन्दगी पर आधारित है। सीरीज़ में कुल 10 एपिसोड है।

एमएक्स प्लेयर ऑरिजनल इस वेब सीरीज़ में बताया गया है कि देश की दो राजधानी है। पहली दिल्ली जहाँ कानून बनाए जाते है और दूसरी मुजफ्फरनगर जहाँ कानून तोड़े जाते है। करीब डेढ़ दशक पहले मुजफ्फरनगर में गुंडाराज बहुत अधिक बढ़ गया था। आए दिन वहाँ मासूम लोगों की मौत की खबरे आने लगी थी। 2003 में मुजफ्फरनगर के कोतवाली थाने में नवनीत सिकेरा बतौर एसएसपी नियुक्त होते है। वे आते ही मुजफ्फरनगर से क्राइम खत्म करने की ठान लेते है। आईपीएस नवनीत ने अपनी रियल लाइफ में 50 से भी अधिक एन्काउंटर किए है।

इस सीरीज़ में अभिनेता मोहित रैना आईपीएस नवीन सिकेरा की भूमिका में नज़र आएंगे। वहीं एक्ट्रेस बिदिता बाग भी सीरीज़ में अहम किरदार निभा रही है। इस सीरीज़ को दर्शकों की ओर से काफी पॉजिटिव रिव्यूज़ मिल रहे है और यकीनन इसे देखने के बाद आप भी निराश नहीं होंगे।। अगर आप मिर्ज़ापुर के अगले सीजन का इंतजार कर रहे है तो एक बार ये सीरीज़ देख सकते है। क्राइम थ्रीलर सीरीज़ होने के कारण फिल्म में गाली-गलौच और अभद्र भाषा का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। इसलिए अपनी फैमिली या बच्चों के साथ बैठकर ये सीरीज़ ना देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here