Instagram Reels | आज के दौर में सभी अपने दिन की शुरूआत और दिन का अंत अपने सोशल मीडिया के जरिए करते हैं। फिर चाहे वो Facebook हो, Twitter हो, Whatsapp हो या फिर Instagram। हाल ही में भारतीय सरकार ने 59 चीनी Apps को देश में सुरक्षा कारणों की वजह से बैन कर दिया था। इससे काफी लोग बेहद परेशान और मायूस नजर आ रहे थे लेकिन इसी बीच आज कुछ ऐसा हुआ है जिसको सुनकर उन सभी के चहरे पर एक अलग मुस्कान जरूर देखने को मिलेगी।
Tiktok के क्रेज़ को ध्यान में रखकर बनाया फीचर
जी हां, अगर आप भी सोशल मीडिया एडिक्ट हैं तो ये खबर सुनकर आपका चहरा भी खिल उठेगा। दरअसल Facebook कंपनी की फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने भारत में अपना एक खास फीचर लॉन्च किया है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का मानना है कि Instagram का ये फीचर हाल ही में बैन हुए Tiktok की टक्कर में बनाया गया है। Instagram के इस नए फीचर का नाम Reels रखा गया है। भारत में लॉन्च हुए Instagram के इस खास फीचर (Instagram Reels) को आप सभी अप्डेटेड वर्ज़न में इस्तेमाल कर सकेंगे।
इससे पहले 3 देशों में हो चुका है लॉन्च
भारत पहला देश नहीं जहां Instagram ने अपने इस फीचर को लॉन्च किया हो। इससे पहले Instagram Reels को ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में Instagram के Reels फीचर को कुछ समय के लिए टेस्टिंग फेज में रखा गया था, जिसे अब Facebook ने फाइनली कंपनी की तरफ से ऑफिशियल तौर पर भारत के लिए लॉन्च कर दिया गया है।
क्या हैं Features
Instagram के इस नए फीचर Reels में यूजर्स 15 सेकंड्स के वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इतना ही नहीं यूजर्स साथ ही लूप वीडियो क्लिप भी बना सकते हैं। यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए Facebook ने Instagram Reels में सभी को अपने पसंद के म्यूजिक इस्तेमाल करने की छूट दी ही। इसी के साथ वीडियो मेकर्स अलग अलग क्लिप्स को जोड़कर एक वीडियो बना पाएंगे।
कैसे लें इसका लुत्फ
Instagram Reels को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Instagram पर अकाउंट क्रिएट करना होगा। उसके बाद यूजर को उसके कैमरे के बॉटम साइड दिए गए Reels को चूज़ करना होगा। उसको सिलेक्ट करने के बाद स्क्रीन के लेफ्ट साइड कई सारे एडिटिंग टूल शो किए जाएंगे। जिसमें ऑडियो, AR इफेक्ट, टाइमर और काउंडाउन, अलाइन और स्पीड जैसे फीचर शामिल होगें। यूजर्स Instagram की म्यूजिक लाइब्रेरी को भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही Reel के रिकॉर्ड ओरिजिनल ऑडियो को ऑप्शनल तौर पर यूज कर पाएंगे। इसमें यूजर्स को AR लाइब्रेरी में कई सारे इफेक्ट दिए गए हैं। अगर आप इयर फोन लगाने के आधी है तो चिंता ना करें Facebook ने आपके लिए हैंड्स फ्री क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए अलग से टाइमर दिया है।
कैसे कर सकते हैं शेयर
Instagram Reels को फीड और स्टोरी दोनों पर शेयर किया जा सकेगा। स्टोरी 24 घंटे में खुद ही डिलीट हो जाएगी जबकि फीड से आप उसको सेव कर सकेंगे।
आपको बता दें कि काफी समय से चर्चित TikTok की भी Facebook ने सब्सीट्यूट Lasso ऐप को लॉन्च किया था जिसे बंद करने का आदेश दिया गया है। Lasso को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था।
एक फीचर और किया गया है लॉन्च
सिर्फ Instagram Reels ही नहीं कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और फीचर को लोगों के लिए लॉन्च किया है। जिसका नाम Pinned Comments है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी पोस्ट पर किए गए फेवरेट कमेंट को पिन कर सकते हैं। पिन किया गया कमेंट कमेंट बॉक्स में सबसे ऊपर दिखाई देगा। हालांकि ये फीचर पहले भी एप्प पर मौजूदा था लेकिन बहुत चुनिंदा यूजर्स इसको इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब इसको सभी इस्तेमाल कर सकेंगे।