नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पिछले 5 वर्षों से लगातार हरवर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें देश भर के लगभग 4 से 5 हजार शहर भाग लेते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा की। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इंदौर ने लगातार चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीत लिया है। इस दौरान साफ-सफाई को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को भी पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर गुजरात का सूरत और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र नवी मुंबई आया है। इंदौर को इससे पहले 2017, 2018 और 2019 में भी सबसे स्वच्छ शहर का किताब मिला था।
पहले संस्करण में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार कर्नाटक के मैसूर ने हासिल किया था। इससे पहले मंत्रालय के प्रवक्ता राजीव जैन के अनुसार यह बताया गया कि 4242 शहरों से 1.87 करोड लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें 62 छावनी बोर्ड व गंगा के आसपास के 92 कस्बे भी इसमें शामिल थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता महोत्सव में अपने शहरों की स्वच्छता का प्रदर्शन करने वाले कुल 129 शहरों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह बताया जा रहा है कि 5.5 लाख से ज्यादा सफाई कर्मचारी सामाजिक कल्याण कार्यक्रम से जोड़े गए, कचरा बीनने के काम में लगे 84000 से ज्यादा लोगों को मुख्यधारा में लाया गया।
Image Source: Tweeted by @ANI