भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक संबंधो को बढ़ावा देने के तर्ज पर एक नए सफर की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने जोगबनी-विराटनगर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (Jogbani Biratnagar Integrated Check Post) का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन का इंतजार पिछले काफी समय से न सिर्फ नेपाल के लोग बल्कि भारतीय भी कर रहे थे। इस चेक पोस्ट के शुरु होने के साथ ही अब भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने में लोगों को आसानी होगी।
साथ ही अब नेपाल के रास्ते भारत और भारत के रास्ते नेपाल तक होने वाले व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। चेक पोस्ट (Jogbani Biratnagar Integrated Check Post) का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा यह बहुत संतोष का विषय है कि भारत-नेपाल सहयोग के अंतर्गत पचास हजार में से पैतालीस हजार घरों का निर्माण हो चुका है। हमारी आशा है कि बाकी घरों का निर्माण भी जल्द ही पूरा होगा, और इन घरों को नेपाली भाइयों और बहनों को जल्दी ही समर्पित किया जा सकेगा।
इससे पहले भी पीएम नेपाल और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूती देने के लिए कई आधारशीलाओं का शिलान्यास कर चुके हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने दोनों देशों के बीच पहली क्रॉस बॉर्डर कॉमर्शियल तेल पाइपलाइन का उद्घाटन किया था।
Image Source: Tweeted by @narendramodi