बारिश के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे मुकाबले हैं जिन्हें ड्रॉ या रद्द करना पड़ता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने इसी को देखते हुए अपने देश में कई स्टेडियम का निर्माण इस तरह से किया है कि बारिश के दौरान भी वहाँ मुकाबले आसानी से हो सके। लेकिन अब भारत में भी फैंस को इसी तरह के स्टेडियम में मैच देखने का मौका मिलने वाला है।
दरअसल भारत में अभी तक ऐसा कोई भी स्टेडियम नहीं है जिस पर रूफ हो और बारिश के दौरान भी मैच जारी रह सके। लेकिन पंजाब क्रिकेट संघ जल्द चंडीगढ़ में हाईटेक स्टेडियम का निर्माण करने जा रहा है। यहां तक की अभी तक भारत के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में भी बारिश से बचने के लिए छत की व्यवस्था नहीं है। बता दें कि यह मुल्लांपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम से तीन गुना बड़ा है। जिसे 150 करोड़ की लागत से 8 लाख स्क्वायर फीट में तैयार किया जा रहा है।
और पढ़ें: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के अलावा ये है हिंदुस्तान के 10 सबसे विशाल स्टेडियम
इस स्टेडियम में बिजली की आपूर्ति के लिए सोलर सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। स्टेडियम में स्पेशल ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है। जितनी भी बारिश हो, मैच बाधित नहीं होगा। खास बात है कि बारिश के बंद होते ही आधे घंटे के अंदर पूरा स्टेडियम खेलने के लिए तैयार हो जाएगा। स्टेडियम में 30 कॉरपोरेट बॉक्स हैं, जोकि अभी तक भारत के किसी भी स्टेडियम में नहीं है। बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम का निर्माण अगले साल मार्च के महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इस स्टेडियम को रणजी मुकाबलों के लिए खोला जा सकता है। भविष्य में BCCI इस स्टेडियम में आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन भी करा सकता है।