भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई राजनेताओं में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं जिसके बाद वे सब अस्पताल में भर्ती हुए हैं। अब इसी श्रंखला में एक नाम और जुड़ गया है। वह नाम है भारत के गृह मंत्री अमित शाह का। गृह मंत्री अमित शाह ने आज ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ” शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हो कृपया स्वयं को आइसोलेट करके अपनी जांच कराएं!”
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
इससे पहले लालू प्रसाद यादव के परिवार से यह सूचना आई थी कि उनके परिवार पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। राबड़ी देवी के कार्यालय में 13 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि उनके दोनों बेटों को कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India