भारत में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि अब एस्ट्रेजनेका की वैक्सीन दूसरे देशों को नहीं दी जाएगी। सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है कि घरेलू टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने यह फैसला किया है। यह माना जा रहा है कि वैक्सीन के निर्यात पर घरेलू सप्लाई के आकलन को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान में राजस्थान पंजाब समेत देश के कुल 8 राज्यों में वैक्सीन की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ इन्हीं 8 राज्यों में संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसीलिए माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में वैक्सीन की मांग और ज्यादा बढ़ सकती है।
सरकार के द्वारा जारी किया गया यह आदेश वर्तमान प्रभाव से देशभर में लागू हो चुका है।जिन देशों को वाणिज्यिक आधार पर टीके भेजे गए हैं, उनमें ब्राजील, मोरक्को, बांग्लादेश, म्यांमार, मिस्र, अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। 2 दिन पहले यह सूचना मिली थी कि अब भारत में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।भारत ने बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान, मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, बहरीन, ओमान, अफगानिस्तान, बारबाडोस और डोमिनिका जैसे देशों को उपहार के रूप में एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन खुराक भेजी है।