पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के द्वारा एक अच्छी शुरुआत की गई है। आपको बता दें इस शुरुआत के माध्यम से यात्री शहर में जाकर खुद एक गाड़ी लेकर उसे ड्राइव कर सकेंगे और अपने सभी काम निपटा सकेंगे। इतना ही नहीं दानापुर डिवीजन पटना जंक्शन पर सेल्फ ड्राइव बाइक और स्कूटी की जल्द शुरुआत करने वाला है। कोरोना काल के बाद ये नई सर्विस लोगों को काफी लुभा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में ट्रेवल डेस्क के नंबर वाले स्टीकर चिपकाए गए हैं, ताकि यात्री ट्रेन में सफर के दौरान ही अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए वाहन की बुकिंग कर सकेंगे। बताया जा रहा है जल्द ही इसके लिए एक नए ऐप को लांच किया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों को कम किराया भी देना होगा।
दिल्ली मुंबई कोलकाता सहित बड़े शहरों से आने वाले व्यपारियों और कंपनी के प्रतिनिधि अगर सेल्फ ड्राइव पर गाड़ी लेना चाहते है तो उन्हें जरूरी डाक्यूमेंट्स देने होंगे। फिर वेरीफिकेशन होते ही जल्द ही उन्हें जीपीएस सिस्टम से लैस वाहन निर्धारित किराए पर मिल जाएंगे। वहीं, जिन्हें अपने घर जाना है तो वैसे यात्रियों को ड्राइवर के साथ भी वाहन की सुविधा मिलेगी।
इस तरह वसूला जाएगा किराया
पटना जंक्शन से आर ब्लॉक, आयकर चौराहा, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, एक्जीबिशन रोड : 150 रुपये
बोरिंग रोड, राजपुर, हड़ताली मोड़ और गर्दनीबाग: 200 रुपये
कंकड़बाग, हनुमाननगर, राजेन्द्रनगर, राजा बाजार, एसके पूरी अनीसाबाद और पीएमसीएच: 250 रुपये
दानापुर, पटना सिटी, खगौल स्टेशन, तख्त श्री हरिमन्दिर, जीरो माइल, पुनपुन, जेपी सेतु औए गांधी सेतु : 500 रुपये