कोरोनावायरस के ऊपर फिल्म बनाने में जुटे इंडियन फिल्ममेकर्स, जाने किन-किन नामों से टाइटल हुए रजिस्टर्ड

0
326

एक ओर जहां कोरोनावायरस का कहर लोगों को डरा रहा है, वहीं दूसरी ओर इंडियन फिल्ममेकर्स इस मुद्दे पर फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इरोज इंटरनेशनल ने COVID-19 पर पहला टाइटल रजिस्टर करा लिया है। यह फिल्म ‘कोरोना प्यार है’ टाइटल के साथ रिलीज़ होगी। इरोज इंटरनेशनल की सुपरहिट फिल्मों की सूची में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, बजरंगी भाईजान, बदलापुर और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में शामिल हैं।

प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “फिल्म कोरोना प्यार है एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म होगी। फिलहाल इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। सबकुछ सामान्य हो जाने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी ।” इरोज इंटरनेशनल के अलावा इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रॉड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी कोरोनावायरस पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला किया है। यह प्रॉडक्शन हाउस ‘डेडली कोरोना’ नाम से फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहा है।

इन सब बातों से साफ है कि स्थिति चाहे कितनी भी गंभीर क्यों ना हो, भारतीय फिल्ममेकर्स कमाई करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। उम्मीद की जा रही है कि बॉलीवुड के अलावा कुछ हॉलीवुड फिल्ममेकर्स भी इस वायरस के ऊपर जल्द ही फिल्म बनाने की घोषणा कर देंगे। फिलहाल तो पूरी दुनिया इस जानलेवा वायरस के शांत होने की कामना ही कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here