भारतीय क्रिकेटर की बढ़ी मुश्किलें, निर्दलीय एक्टिविस्ट ने शिकायत दर्ज करके की गिरफ्तारी की मांग

खिलाड़ी युवराज सिंह के खिलाफ अब रविवार के दिन मुश्किलें बढ़ गई हैं। साल 2020 में जब लॉक डाउन का समय था तब इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह अपने दोस्त और भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। तब उन दोनों ने कुछ ऐसा बोला था, जो किसी को पसंद नहीं आया।

0
392
चित्र साभार: ट्विटर @BCCI

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह से जुड़ी हुई एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अब रविवार के दिन उनके लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल हरियाणा के हिसार में एक दलित एक्टिविस्ट ने युवराज के खिलाफ जातिवाद टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए केस फाइल कर दिया है, जिसकी अब पुलिस छानबीन में जुट गई है। हालांकि जिस वजह से युवराज के ऊपर केस हुआ है, उसके लिए युवराज एक साल पहले ही सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में जब लॉक डाउन का समय था तब इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह अपने दोस्त और भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। बातों ही बातों में रोहित और युवराज ने इंडियन स्पिनर यूज़वेंद्र चहल के टिक तोक वीडियोस पर कमेंट करना शुरू कर दिया था। कमेंट में युवराज ने कुछ ऐसे शब्द प्रयोग किए थे, जो किसी भी व्यक्ति को पसंद नहीं आएंगे। हालांकि बाद में युवराज जैसे ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे उन्होंने फौरन एक पोस्ट करके यूज़वेंद्र से माफी मांगने के साथ ही अपने फैंस से भी माफी मांग ली थी।

हम आपको बता दें युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में यूज़वेंद्र चहल से माफी मांगते हुए लिखा- मुझे लगता है जब मैं अपने दोस्तों से सोशल मीडिया पर बात कर रहा था, तब कुछ ऐसी बातें बोली गई, जो लोगों को पसंद नहीं आई। हालांकि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था। मैं रंग रूप, जाति धर्म में बिल्कुल भी यकीन नहीं रखता हूं, लेकिन फिर भी एक व्यक्ति होने के नाते मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि अगर मेरी बातों से किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंची होगी, तो उसके लिए क्षमा कर दीजिए। बता दे युवराज सिंह की माफी के बाद सभी को लगा कि यह मामला शांत हो गया है, लेकिन अब रविवार के दिन  अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत युवराज की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here