कोरोना को रोकने के लिए भारतीय सेना ने कसी कमर, आर्मी चीफ ने की ‘ऑपरेशन नमस्ते’ की शुरुआत

0
1061

कोरोना वायरस के चलते देश भर में एक ही दिन में 7 लोगों की जान जाने के बाद इस खतरनाक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय सेना ने पूरी तरह से कमर कस ली है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार भारतीय सेना ने ऑपरेशन नमस्ते की शुरुआत की है। इस बात की जानकारी खुद आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने दी है। ऑपरेशन नमस्ते का ऐलान करते हुए आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कहा कि ‘इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद करना उनका कर्तव्य है। सेना ने अतीत के सभी अभियानों को हमारी सेना ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया जाएगा।‘

इस ऑपरेशन के तहत सेना ने कुल आठ क्वारंटाइन केंद्रों को स्थापित किया है। सेना ने साउर्थन कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉर्थन कमांड, साउथ वेस्टर्न कमांड और दिल्ली मुख्यालय में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर बनाया है। जिसके लिए सेना द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। सेना द्वरा तैयार किये गए हर केंद्र पर करीब 200-300 लोगों को रखने की क्षमता है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 724 पर पहुंच गया है। इसमें से 20 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान भी गवां चुके हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने हाल ही में 14 अप्रैल तक पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया था।

Image Source: Tweeted by @adgpi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here