LAC के “सफ़ेद रण” पर तैनात है भारतीय सेना, माइनस 40 डिग्री तापमान में भी भारत की ताकत बढ़ा रहे हैं भारतीय सेना के जवान

एलएसी पर इस समय तापमान माइनस में पहुंच चुका है इसीलिए भारतीय सैनिकों को इस भयंकर सर्दी से बचाने के लिए भारतीय सेना ने एलएसी पर शेल्टर रूम तैयार किए हैं। इन शैल्टर रूम के द्वारा भारतीय सैनिकों को भयंकर सर्दी से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

0
233

एलएसी पर चीन और भारत के बीच अभी तनाव समाप्त नहीं हुआ है, पिछले 6 महीने में भारत और चीन की सीमा के बीच जो भी कुछ हुआ वह पूरी दुनिया के सामने है। हमारी भारतीय सेना के 20 जवान जून के महीने में शहीद हो गए थे वही, भारतीय सेना की ताकत ने चीनी सेना के 40 जवानों को भी मौत के घाट उतार दिया था । आप सभी जानते हैं कि इस समय हम लोग अपने-अपने घरों में आराम से बैठे हैं लेकिन वहीं LAC पर इस समय तापमान माइनस में पहुंच चुका है। कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी कि एलएसी पर इस समय तापमान -40 डिग्री तक पहुंच चुका है। ये ऐसा तापमान होता है जब व्यक्ति का खून तक जम जाता है।

LACभारतीय सेना के जवानों को एक तरफ चीन से लगातार लोहा लेना है और वहीं दूसरी और मौसम से भी बचकर तैनात रहना है।भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को 6 महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन सरहद पर अभी भी तनाव जारी है। सर्दियों का मौसम देखकर चीन निश्चित रूप से गलवान और पैंगोंग जैसी गुस्ताखी न दोहराए इसीलिए पूर्वी लद्दाख में 50000 सैनिकों की तैनाती की गई है। सेना के जवानों को भयंकर सर्दी से बचाने के लिए भारतीय सेना ने लद्दाख में युद्ध स्तर पर तैयारियां कर ली है। सैनिकों के लिए शैल्टर्स रूम बनाए गए हैं। लद्दाख की पहाड़ियों के बीचो-बीच ऐसे शैल्टर्स रूम किए गए हैं, जिनमें फौजियों के रहने के लिए बहुत सारे इंतजाम है। कुछ जगह पर शैल्टर्स के लिए कंटेनर का भी इस्तेमाल किया गया है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि इन शैल्टर्स के अंदर इस तरह के बैड से लगाए गए हैं ताकि फौजियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। सर्दियों में शेल्टर के अंदर गर्मी बनाए रखने के लिए हीटर भी लगाए गए हैं शेल्टर में बिजली और गर्म पानी का पूरा इंतजाम किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here