‘टूर ऑफ ड्यूटी’ पर विचार कर रही है भारतीय सेना, 3 साल के लिए आर्मी ज्वाइन कर सकते है आम नागरिक

0
580

आम नागरिकों को सेना में शामिल करने के लिए भारतीय सेना एक खास प्रस्ताव पर विचार कर रही है। ये प्रस्ताव उन आम नागरिकों के लिए होगा जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते है। इस प्रस्ताव ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के तहत सेना आम नागरिकों को 3 साल के लिए सेना में शामिल कर देश की सेवा करने का मौका दे सकती है। आने वाले समय में अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी तो इतिहास में भारतीय सेना का ये सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम माना जा सकता है।

हालांकि अभी तक इस प्रस्ताव को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। एएनआई की खबर के मुताबिक सेना के अधिकारी की ओर से कहा गया है कि इस प्रस्ताव का मकसद देश के उन प्रतिभाशाली युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित करना है जो सेना में शामिल होना चाहते थे लेकिन किसी कारणवश ये लोग सेना ज्वाइन नहीं कर पाये। सेना की इस योजना के तहत इस तरह के युवाओं को 3 साल के लिए आर्मी ज्वाइन कराई जाएगी।

फिलहाल शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए आम नागरिकों को कम से कम 10 साल तक सेना में सर्विस करनी होती है। सेना में इस समय अधिकारियों की कमी है जिसके चलते भारतीय सेना इस तरह के प्रावधान को जल्द अपने रूटीन में शामिल करना चाहती है।

Image Source: Instagrammed by @Indianarmy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here