पाकिस्तान भारत एक ऐसा पड़ोसी देश है जो लगातार भारतीय सेना पर हमला करता रहता है। भारतीय सेना जो विश्व बंधुत्व तथा विश्व की शांति के लिए जानी जाती है, लगातार पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के खिलाफ अपने उग्रवादियों को भेजकर भारतीय सेना को चुनौती देने का प्रयास करता है। वहीं भारत की वीर सेना भी अपने अद्भुत जवाब के जरिए पाकिस्तान को हर बार नीचा दिखा देती है। फिलहाल में पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर गोलाबारी करने पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 5 चौकियों को ध्वस्त कर दिया है इसके अलावा भारतीय सेना ने चार सैनिकों को भी ढेर कर दिया है। नियंत्रण रेखा पर अशांति पैदा करने के लिए और आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में गोलाबारी की। पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार सरहद पास के मकानों की छतों पर आकर गिरे, 7 मकानों को नुकसान भी पहुंचा। इस पूरी मुठभेड़ में बीएसएफ के दो कॉन्स्टेबल सीएच मनोहर और रियाज अहमद घायल हो गए और दोनों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके बाद भारतीय सेना ने अपनी पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान की सेना को जवाब दिया। और पाकिस्तान की 5 चौकियों को ध्वस्त कर दिया। यह भी बताया जा रहा है कि इस पूरी मुठभेड़ में लगभग 3 से 4 सैनिक भी ढेर हो गए। पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी शुक्रवार की रात को भारी गोलाबारी की थी और यह गोलाबारी सुबह तक जारी रही थी बीएसएफ की 19 बटालियन के जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हीरा नगर सेक्टर में पाकिस्तान के द्वारा लगातार 1 साल से संघर्ष विराम का उल्लंघन चल रहा है।
Image Source: Crista Yazzie, U.S. Army / Public domain