भारतीय सेना ने दिखाया पराक्रम, ड्रोन से तबाह किए आतंकी लॉन्च पैड, शेयर किया वीडियो

0
1407

कोरोना के संकट के बीच कश्मीर इलाके में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के कई लॉन्चिंग पैड्स को तबाह कर अपने जवानों की शाहदत का बदला ले लिया है। पाकिस्तान के मंसूबो को एक बार फिर नाकामयाब करते हुए भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि वैश्विक महामारी के बीच भी भारत दुश्मनों को अच्छी तरह से जवाब देना जनता है। भारतीय सेना ने ना केवल हमले का बदला लिया बल्कि जवाबी कार्यवाही करते हुए ड्रोन हमले का वीडियो भी जारी किया है।

बता दें कि कुछ ही समय पहले उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच आमने सामने की लड़ाई हुई थी। इस हमले में 5 भारतीय जवानों की शाहदत हो गई थी। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो आतंकियों द्वारा किया गया ये हमला पाकिस्तान द्वारा सुनियोजित था।

इसी का बदला लेते हुए भारतीय जवानों ने ड्रोन के जरिये कई आतंकी ठिकानो को पूरी तरह से तबाह कर दिया। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने अपनी इस जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्‍तानी सेना की तोपों और ठिकानों को भी निशाना बनाया। इन्ही ठिकानों से पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि भारतीय सेना ने किस सटीकता से पाकिस्तान स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

आमतौर पर भारतीय सेना किसी भी हमले का वीडियो इतनी आसानी से जारी नहीं करती लेकिन इस वीडियो ने पडोसी देश को सख्त तौर पर निर्देश दे दिए है। ड्रोन के अलावा भारतीय सेना ने तोंपो से भी आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कुछ वीडियो के आधार पर भारतीय सेना की तोपों ने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में स्थित एक आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया। इस आतंकी लॉन्‍च पैड से भारत में आतंकवादियों को भेजा जाता था। 155 एमएम की बोफोर्स तोपों से भारतीय सेना के जवानों ने दिलेरी से पाक और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here