नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर को सम्बोधित करते हुए अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन रहने का आदेश दे दिया है। इस दौरान सम्पूर्ण देश मे लोगों को घरों के भीतर ही रहने को कहा गया है। ये लॉकडाउन आज रात 12 बजे से शुरू होकर अगले 21 दिनों तक जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग आधे घंटे के संबोधन में देशवासियों को कोरोना वायरस के खतरे के बारे में बताते हुए बेहद सावधान रहने के लिए कहा है। किसी भी हालत में घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी है। वहीं प्रधानमंत्री ने इस बात का भी आश्वाशन दिया है कि लोगों को जरूरी घरेलू सामान की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
Addressing the nation on battling the COVID-19 menace. #IndiaFightsCorona https://t.co/jKyFMOQO5a
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका और इटली जैसे देशों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुनिया भर में सर्वोत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था के रूप में जानी जाती है। इसके बाद भी वो देश कोरोना के कहर से बच नहीं पाए हैं। ऐसे में हमें इस बीमारी को बहुत ही गंभीरता से लेने की जरूरत है। सभी को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा दिये जाने वाले आदेशों का गंभीरता से पालन करना होगा।