विदेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप “Zoom” को टक्कर देने आया देश का अपना “Say Namaste”, Privacy के हैं खास इंतजाम

0
401

लॉकडाउन के दौरान भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom काफी प्रसिद्ध हुआ है। हाल ही में इसे टक्कर देने देशी विडियो कॉलिंग ऐप Say Namaste आ गया है। ज़ूम की ही तरह इस ऐप के जरिए भी यूजर्स एक साथ 50 लोगों तक से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। ज़ूम ऐप में सिक्यॉरिटी और प्रीवेसी से जुड़ी समस्या सामने आ जाने के चलते भारत सरकार ने भी इसे इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी। ऐसे में Say Namaste ऐप को जूम के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

इस इंडियन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म को मुंबई की स्टार्टअप कंपनी Inscript ने तैयार किया है। पहले सिर्फ वेब वर्जन में उपलब्ध ‘Say Namaste’ अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर भी आ गया है। जिसे आप इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inscripts.namaste

यह उन यूजर्स के लिए खास है जो एक साथ ज्यादा लोगों से वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं। इस ऐप में स्क्रीन शेयरिंग, टेक्स्ट मोड, फाइल शेयरिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन के जरिए यूजर्स अपने डिवाइस की स्क्रीन अन्य यूजर्स से शेयर कर सकते हैं। वीडियो कॉल के दौरान भी यूजर्स टेक्स्ट मेसेज के जरिए बात कर सकते हैं। वहीं फाइल शेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स डॉक्यूमेंट पीडीएफ प्रेज़न्टेशन, इमेज और विडियो फाइल जैसी चीजों को कॉल के दौरान ही एक दूसरे को भेज सकते हैं।

और पढ़ें: Zoom app की वजह से आसमान छू रहा Oracle, हुई बड़ी डील

Say Namaste को 1 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। ऐप को 4.3 स्टार रेटिंग्स मिली है। कंपनी का दावा है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स सुरक्षित ऑडियो व विडियो कॉलिंग कर सकते हैं। प्रीवेसी और सिक्यॉरिटी पर कंपनी के सीईओ अनुज गर्ग ने एक इंटरव्यू में कहा कि Say Namaste ऐप को GDPR (जनरल डेटा प्रॉटेक्शन रेगुलेशन) के अनुरूप तैयार किया गया है और ये बेहद सुरक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here