कोरोना वायरस को लेकर सहयोग को तैयार भारत, चीनी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर की मदद की पेशकश

0
500

पूरा चीन इस समय कोरोना वायरस के चपेट में है। इस खतरनाक वायरस के चलते अब तक चीन में करीब 910 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व भर के कई देश इस समय चीन के साथ इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे है। वहीं अब भारत ने भी चीन के साथ मदद की पेशकश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में भारत की ओर से मदद की पेशकश की है। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री ने चीन में वायरस के प्रकोप को लेकर चीनी राष्ट्रपति और वहां के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की आश्वाशन दिया है।

गैरतलब है कि कोरोना वायरस इस समय चीन में तेज़ी से फैल रहा है। अकेले चीन में इस वायरस से 37000 लोग संक्रमित पाए गए है जबकि कोरोना वायरस से चीन में 910 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है। कुछ ही समय पहले भारत ने चीन के वुहान से 650 भारतियों को एयरलिफ्ट किया था जिसमे 7 मालदीव के नागरिक भी शामिल थे। हालाँकि जाँच के बाद आईएम सभी लोगों की रिपोर्ट को नेगेटिव बताया गया था। पीएम मोदी ने हुबेई प्रांत से करीब 650 भारतीयों को निकालने में मदद देने के लिए शी के प्रति आभार भी जताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here