चीन से लगातार संबंधों में खटास आने के बाद अब भारत चीन को आर्थिक रुप से कमजोर करने की कोशिश में लगा है। 29 जून को भारत में 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया। इसके बाद अब भारत चीनी सामान के आयात पर भी रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। इस मामले पर कोई भी कदम उठाने से पहले भारत सरकार औद्योगिक संगठनों तथा मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन से राय मशवरा कर रहा है। इसके बाद चीनी सामान के आयात पर भारत बड़ा एक्शन लेगा, लेकिन इससे पहले विकल्प की भी जानकारी की जा रही है।
सरकार ने औद्योगिक संगठनों व एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसलिंग से चीन से आने वाले सामानों की सूची को मांगा है। कुछ समय के बाद इससे यह निर्णय लिया जा सकेगा कि तत्काल किन सामानों के आयात पर रोक लगाई जा सकती है। लेकिन सूत्रों के अनुसार सरकार इस मसले पर भी विचार कर रही है कि इस फैसले से भारत के व्यापारियों और भारत के औद्योगिक संगठनों को कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
और पढ़ें: इन 10 चाइनीज़ Apps के बदले डाउनलोड कर सकते हैं ये भारतीय Apps
क्योंकि सभी जानते हैं कि ऑटो पार्ट्स, दवा, मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स जैसे कई क्षेत्र ऐसे हैं जिनके लिए भारत पूर्णता चीन पर निर्भर है। अगर हम इनका आयात एकदम रोक देते हैं तो फिर भारत के लिए भी एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। भारत दवा के लिए चीन पर 90% तथा मोबाइल पार्ट्स के लिए 70% तक निर्भर है। लेकिन इस सब से एक बात तो निश्चित हो चुकी है कि हमें एक साथ निर्णय लेने की आवश्यकता है। जिसके कारण हमें महंगाई की मार भी झेलनी पड़ सकती है।