ओलंपिक में इस बार भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल भारत को जिता दिए हैं। ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर अब पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जार्ज ने अपनी बात रखी है। आपको बता दें भारतीय खिलाड़ियों की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन खिलाड़ियों से बात की है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया है। ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर अब पूर्व एथलिट अंजू बॉबी जॉज ने अपनी बात रखी है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने सोनी टेन-2 चैनल से बात करते हुए अपना अनुभव साझा किया है और बताया है कि पहले की तुलना में अभी क्या बदलाव आया है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा कि आज पहली बार ऐसा हो रहा है जब केंद्र सरकार इस तरह से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती हुई नजर आई है।
अंजू ने अपने जमाने की बात करते हुए कहा कि उनके समय में तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी मेडल जीतने पर देश तो सेलिब्रेट करता था लेकिन खेल मंत्रालय ऐसा दिखाता था जैसे ये कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अब पीएम खुद टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों से एक-एक कर बात करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। अंजू बॉबी ने आगे कहा कि सरकार के रुख में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी और खेल मंत्री खुद खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं। उनका कहना था कि मोदी सरकार में खेल मंत्री रहे किरण रिजिजू खुद स्पोर्ट्स से जुड़े थे और जब भी जरूरत होती थी वे उपस्थित रहते थे।
One of the several things that has changed for good post-2014. Anju Bobby George explains. pic.twitter.com/Q2W32waBCU
— ಮೈಸೂರು (@maisooru) August 8, 2021