आपने भी जानते हैं जब भगवान श्री राम के भाई लक्ष्मण को मूर्छाआई थी तब हनुमानजी ने हीं जाकर लक्ष्मण की जान बचाई थी। हनुमान जी ने रात ही रात में संजीवनी बूटी को लाकर लक्ष्मण को पुनर्जीवित किया था। इसीलिए भारत का एक प्रमुख लक्षण यह भी है कि हम दूसरे के जीवन की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक सकते हैं। भारत इस समय हनुमान जी की तरह ही दुनिया के लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है। भारत अपनी कोरोना वैक्सीन अन्य देशों को भी सप्लाई कर रहा है जिससे वहां के लोगों के जीवन को भी बचाया जा सके। भारत सरकार ने इस समय भारत में तो कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया ही है, साथ ही साथ विदेशों को भी कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत अब तक अपनी वैक्सीन नेपाल बांग्लादेश म्यांमार, मारीशस, ब्राजील, मोरक्को और सेशेल्स को भेज चुका है। भारत से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिलने पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने ट्वीट कर अनूठे तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को धन्यवाद दिया। बोल्सोनारो ने ट्वीट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें हनुमान जी को संजीवनी बूटी के रूप में वैक्सीन को भारत से ब्राजील ले जाते हुए दिखाया गया है। साथ ही रोमन, हिंदी और पुर्तगाली भाषा में धन्यवाद भारत भी लिखा गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानित महसूस कर रहा है। भारत से ब्राजील वैक्सीन का निर्यात कर हमारी सहायता करने के लिए धन्यवाद!.. ” उन्होंने हिंदी में भी ‘धन्यवाद’ लिखकर भारत के प्रति अपना आभार जताया है!