कश्मीर मुद्दे पर भारत को अमेरिका से मिला पूरा समर्थन: भारतीय राजदूत

0
141

अमेरिका में रह रहे भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि कश्मीर मामलें में भारत को अमेरिका से पूरा समर्थन मिला है। श्रृंगला ने ये बात अपने घर पर रखे दीवाली महोत्सव के दौरान कही है। इस दौरान वहाँ पर कई मशहूर भारतवंशी समेत ट्रम्प प्रशासन के भी महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे।

राजदूत श्रृंगला ने दीवाली महोत्सव के मौके पर कश्मीर के 370 मामलें पर कहा कि, – “यह नया प्रतिमान है, जिसका पहले कभी प्रयास नहीं हुआ इतना निर्णायक और साहसी कदम उठाने का पहले कभी प्रयास नहीं किया गया। हमें यह देखते हुए बहुत खुशी है और मैं कह सकता हूं, हमें हमारे दोस्तों खासकर अमेरिका से पूरा समर्थन मिला है।”

कश्मीर मामलें पर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि, यह मामला भारत में संवैधानिक संशोधनों से संबंधित है। यह आंतरिक मामला है और बेहतरी के लिए किया गया है। यह क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि ही नहीं बल्कि सुरक्षा में भी योगदान देगा।

हर्षवर्धन श्रृंगला ने सितंबर में ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से स्टेनी होयेर की मौजूदगी की भी बात कही।  श्रृंगला ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने के लिए कांग्रेस की लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम में सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी की मौजूदगी का भी जिक्र किया।

Image Source: Tweeted by @timesofindia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here