2021 में भारत का पहला मिशन हुआ सफल, ISRO ने लॉन्च किए Amazonia-1 समेत 19 उपग्रह

इसरो ने इस साल अपने पहले मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचा दिया है। भारत का रॉकेट आज रविवार को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पहली बार ब्राजील का उपग्रह लेकर अंतरिक्ष को रवाना हुआ है। आपको बता दें कि ब्राजील के ऐमेजोनिया के साथ 18 अन्य उपग्रहों को लेकर भारत ने अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी है।

0
527

इसरो ने इस साल अपने पहले मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचा दिया है। भारत का रॉकेट आज रविवार को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पहली बार ब्राजील का उपग्रह लेकर अंतरिक्ष को रवाना हुआ है। ब्राजील के ऐमेजोनिया एक और 18 अन्य उपग्रहों को लेकर भारत के पीएलपीबी c-51 ने रविवार को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी है। करीब 26 घंटे की उल्टी गिनती होने के बाद पीएसएलवी सी 51 ने चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लांच पैड से सुबह करीब 10:24 पर उड़ान भरी। इसरो के अनुसार प्रक्षेपण के करीब 18 मिनट बाद प्राथमिक उपग्रह अमेजोनिया-1 के कक्षा में स्थापित किए जाने की संभावना है, जबकि अन्य 18 उपग्रह अगले दो घंटों में अपनी अपनी कक्षाओं में भेजे जाएंगे। इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया का उपग्रह भी शामिल है। इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है। जिसके बारे में कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही थी।

लॉन्चिंग के बाद इसरो प्रमुख के सिवन ने मिशन को सफल बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि PSLV C51 ने अमेजन -1 को आज अपनी सटीक कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया। इस मिशन में ब्राजील द्वारा डिजाइन और संचालित पहला उपग्रह लॉन्च करने पर भारत और इसरो को गर्व, सम्मानित और खुशी महसूस हो रही है। इस उपलब्धि के लिए मेरी हार्दिक बधाई।’

इससे पहले इसरो ने एक बयान में बताया था कि पीएसएलवी-सी51 पीएसएलवी का 53वां मिशन है। इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं। इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया। इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज इंडिया (एसकेआई) का सतीश धवन एसएटी (एसडी एसएटी) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here