भारत और चीन के बीच सीमा विवाद लगातार जारी है जिसे समाप्त करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है। इसी बीच यह खबर आ रही है भारतीय नौसेना ने अपने मरीन कमांडो (MARCOS) को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र में तैनात कर दिया है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के पहले दिन से भारतीय वायुसेना के गरुड़ और थल सेना के पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो तैनात है और अब नौसेना ने भी अपने मरीन कमांडो की तैनाती कर दी है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है इन सैनिकों को पैगोंग झील के इलाके में तैनात किया गया है!
लद्दाख की चोटियों पर सर्दी में बहुत बर्फ पड़ती है और तापमान भी माइनस में चला जाता है। इसीलिए भारतीय सैनिकों को सुरक्षित रखने के लिए भारत की सरकार ने कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिनमें ठंड से बचाने के लिए ड्रेस तथा रहने के लिए और ठंड से बचने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था भी कराई गई है। पहले भारतीय नौसेना ने जम्मू-कश्मीर के वुलर झील एरिया में आतंकवाद से निपटने के लिए अपने मार्कोस टीम को तैनात कर रखा है। हम आपको बता दें 15-16जून की रात को भारत और चीन के बीच एक ऐसा विवाद हुआ था जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे और भारतीय सेना ने चीन के लगभग 40 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था… उससे पहले से यह विवाद जारी है और अभी तक चीन के साथ विवाद समाप्त नहीं हो पाया है।