भारत ने रचा इतिहास, पहली बार चेस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल

भारत ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार ऑनलाइन चेस ओलंपियाड के फाइनल मुकाबले को जीत कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया हैं। चेस ओलंपियाड के फाइनल में रूस और भारत को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।

0
604

रविवार को भारत ने पहली बार विश्व शतरंज ओलंपियाड का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है। फिडे ऑनलाइन चेस ओलंपियाड के फाइनल मुकाबले में भारत और रूस को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया। जिसके बाद भारत ने पहली बार चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल अपने नाम करने का कारनामा किया।

हालांकि फाइनल मुकाबले में एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली। दरअसल मैच के दौरान भारतीय टीम के सदस्य निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का इंटरनेट कनेक्शन चला गया था। जिसके बाद रूस को विजेता घोषित किया गया। लेकिन बाद में भारत ने आधिकारिक अपील दायर की। बाद में फिडे अध्यक्ष आर्केडी ड्वोरकोविच ने बाद में दोनों टीमों को ही गोल्ड मेडल देने का फैसला किया।

इस तरह से भारत पहली बार और रूस 24वीं बार चैंपियन बना। भारत के इतिहास रचने का बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड जीतने के लिए हमारे शतरंज खिलाड़ियों को बधाई। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है। उनकी सफलता निश्चित रूप से अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। मैं रूसी टीम को भी बधाई देना चाहूंगा।”

Image Source : Tweeted by @davidllada

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here