भारत अपने कोरोना टीकाकरण अभियान में लगातार सफलता हासिल कर रहा है। भारत पहला ऐसा देश बन रहा है, जिसने 13 दिनों में ही 30 लाख लोगों को टीका लगा चुका है। बता दे भारत से पहले अमेरिका ऐसा देश है, जिसने 16 दिनों में 30 लाख लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया था, लेकिन अब भारत अमेरिका जैसे देश को भी पछाड़ते हुए आगे निकल रहा है। इसके साथ ही वह अपने पड़ोसी मुल्कों की टीकाकरण अभियान में काफी मदद कर रहा है। बता दे भारत ने अभी तक अपने पड़ोसी मुल्क म्यांमार, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल श्रीलंका, मालदीव और मॉरीशस को एक से लेकर 4 लाख तक कोरोना खेप भेज चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत प्रतिदिन 5 लाख लोगों को कोरोना बैक्सीन लगाने का टारगेट बना रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे मेट्रोपॉलिटन शहरे सरकार का पूरा सहयोग कर रही है। हालांकि अभी भी कुछ भारत में राज्य ऐसे भी हैं, जहां के लोग टीका को लेकर थोड़े असमंजस में फंसे हुए हैं, लेकिन दूसरे व्यक्तियों का जोश देखकर उनके अंदर भी अब टीका लेने की चाह आ गई है।
हम आपको बता दें भारत में पहले चरण में स्वास्थ्य और फ्रंट लाइन वर्कस को टिका लगाया जा रहा था। वहीं अब दूसरे चरण में खबरों की मानें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्यों के मुख्यमंत्री, विधायक और नेता भी कोरोनावायरस टीका लेंगे। बता दे दूसरे चरण में टीका लगाने वाले लोगों का डेटाबेस सरकार पहले कोविन ऐप में सेव करके रख चुकी है। वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी भारत के वैक्सीन की काफी तारीफ कर चुका, है क्योंकि फिलहाल भारत के कोविड-19 वैक्सीन के नेगेटिव रिएक्शन बहुत कम आए हैं, अन्य देशों के मुकाबले।