कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये राजस्थान विश्वविद्यालय की 31 मार्च तक सभी परीक्षाएं स्थगित

0
286

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं एवं लगातार विभागो की मॉनिटरिंग के साथ-साथ अति महत्वपूर्ण फैसले भी ले रहे हैं। प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रहे हैं। बुधवार रात मुख्यमंत्री आवास पर हुई अहम बैठक के बाद राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई।

कोरोना वायरस के राज्य में लगातार बढ़ते मामलो के कारण राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आर के कोठारी ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी की की होने वाली सभी परीक्षाए 31 मार्च तक के दिए स्थगित कर दी गई है। इन एग्जाम में 5 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हो रहे थे। उन्होंने ये भी बताया कि गुरुवार 19 मार्च सुबह7 से 10 बजे का पेपर आयोजित हुआ था। उसमे अगर छात्रों की उपस्थिति कम रहेगी तो परीक्षा को दोबारा करवाया जाएगा। सरकार के निर्देश के बाद यूजी एवमं पी जी परीक्षा स्थागित की है। आर के कोठारी ने कहा, ‘सरकार ने सभी परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश दिए है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति कोठारी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुये कहा कि वहाँ भी धारा 144 लागू है लेकिन परीक्षाए यथावत चालू रहेगी, लेकिन अब राज्य सरकार के निर्देश मिल गये हैं जिसके बाद तुरन्त प्रभाव से सभी परीक्षाओ को 31 मार्च तक स्थगित किया जा रहा हैं। इन परीक्षाओं पर 31 मार्च के बाद ही सरकार से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा व परिवर्तित तिथियों की समय सारणी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here