दूसरे फेज में पीएम मोदी समेत इन लोगों को लगेगा Covid 19 टीका, विपक्ष के हथकंडे हुए नाकाम

भारत की दो स्वदेशी कंपनियों के वैक्सीन को कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी, जिसके बाद अब दूसरे चरण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत प्रत्येक राज्यों के मुख्यमंत्री और विधायकों को भी टीकाकरण लगने वाला है।

0
357
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत में अभी तक दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद तेजी से प्रत्येक राज्य में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हालांकि अभी भी हरियाणा समेत कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर सुरक्षाकर्मी कोविड-19 की वैक्सीन लेने से बचते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके लिए सरकार जल्द ही कोई कदम उठाएगी, जिसकी वजह से जनता और सुरक्षाकर्मियों के बीच में कोविड-19 वैक्सीन के बारे में सही तथ्य पहुंच पाए। इसी बीच खबर आ रही कि covid 19 वैक्सीन के दूसरे चरण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत प्रत्येक राज्यों के मुख्यमंत्री और विधायकों को भी टीकाकरण लगने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार को covid 19 के वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में बीमार एवं 50 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण लगने वाला था, जिसमें पीएम मोदी और अन्य मुख्यमंत्रियों का भी नाम शामिल है। बता दे फ़िलहाल भारत में टीकाकरण का पहला फेज चल रहा है, जिसके एक आंकड़े के अनुसार भारत में अभी 7 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। कुछ खबरों के अनुसार दूसरे चरण के वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सुरक्षाबल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक समेत कई नेताओं को यह टीका लगाया जाएगा, ताकि क्योंकि इनमें से सभी लोग 50 की सीमा पार चुका है।

हम आपको बता दें भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को 3 हफ्ते पहले ही मंजूरी मिली है, जिसके बाद 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। भारत में धीरे धीरे ही सही लेकिन इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वही वैक्सीन के लगने से पहले ही एसपी नेता अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी वैक्सीन पर सवाल उठा दिया था कि यह बीजेपी की वैक्सीन है। वही कुछ नेता ऐसे भी थे, जिन्होंने यह कहा था कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी टीका नहीं लेंगे, तब तक वह भी नहीं लगाने वाले हैं और ना जनता को लगाना चाहिए। लेकिन विपक्ष का कोई भी हथकंडा काम नहीं आया और भारत की स्वदेशी वैक्सीन पर जनता ने विश्वास दिखाते हुए इसे लेने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here