कृषि आंदोलन के मामले पर शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में विपक्ष पर करारा हमला बोला। राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्षियों को जवाब देते हुए कई प्रमुख बातें कहीं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही खून की खेती कर सकती है भारतीय जनता पार्टी नहीं। नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि आंदोलन के मुद्दे पर विपक्ष में कहा, “विपक्ष कृषि कानूनों को लेकर सरकार को घेर रहा है। उनकी सरकार तीनों कृषि कानूनों में संशोधन को तैयार है, लेकिन संशोधन का मतलब यह नहीं है कि ये कृषि कानून गलत है।” उन्होंने इन तीनों कृषि कानूनों को किसानों के लिए क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला बताया है। इन्हें किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला करार दिया।
I made it clear that if Govt is ready to make amendments, it doesn't mean there is any problem in farm laws. People in a particular state are misinformed: Union Agriculture Minister NS Tomar pic.twitter.com/hbyffh7Y3t
— ANI (@ANI) February 5, 2021
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मोदी सरकार के कोरोना से निपटने के लिए किए गए कार्यों को गिनाया। तोमर ने कहा, ” गांव, गरीब और किसानों के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब तक गांवों में पैसा नहीं पहुंचाएंगे, तब तक विकास नहीं होगा। हमने किसान संगठनों के साथ 12 बार बात की। उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा और बार-बार यही कहा है कि आप क्या बदलाव चाहते हैं, वो हमें बता दीजिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार कानून में बदलाव कर रही है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि कृषि कानून गलत है।”
कृषि मंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार का एक्ट राज्य सरकार के टैक्स को खत्म करता है, लेकिन राज्य सरकार का कानून टैक्स देने की बात करता है।” उन्होंने कहा, “जो टैक्स लेना चाह रहा है, आंदोलन उनके खिलाफ होना चाहिए, लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है।” कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “पंजाब सरकार के एक्ट के मुताबिक, अगर किसान कोई गलती करता है, तो किसान को सजा होगी। लेकिन केंद्र सरकार के एक्ट में ऐसी कोई बात नहीं है।”