कोरोना संकट के मध्य वैश्विक स्तर पर इस ऐप का यूज़ बढ़ा, यूज़र्स की संख्या 29 करोड़ के पार पहुँची

0
345
प्रतीकात्मक चित्र

कोरोना लॉक्डाउन के चलते लगभग सभी कम्पनी work from home को बढ़ावा दे रही है। देश एवं विदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन ZOOM ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 29 करोड़ के पार पहुंच गई है, जो पिछले महीने से अधिक है। अप्रैल महीने में इसके करीब 20 करोड़ यूजर्स की संख्या में वृद्धि हुई है। 2019 के अंत तक इस ऐप को लगभग 10 करोड़ यूजर्स यूज़ कर रहे थे। वर्तमान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग प्लेटफॉर्म ने कोरोना वायरस covid-19 महामारी के बाद से उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या में बहुत जबरदस्त उछाल आया है, क्योंकि लाखों लोगों को घर से काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Zoom एप के सीईओ एरिक युआन ने एक बयान में कहा, ‘स्पष्ट रूप से जूम प्लेटफॉर्म इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे प्यारे यूजर्स को अविश्वसनीय रूप से मूल्यवान सेवा प्रदान कर रहा है । उन्होंने कहा ‘हम दुनिया भर में इतने सारे उद्यमों, अस्पतालों, शिक्षकों, और ग्राहकों का विश्वास अर्जित करने के लिए रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। जूम हाल ही में सुरक्षा और निजता व गोपनीयता की बढ़ती चिंताओं के कारण सुर्खियों में जरूर आया, लेकिन इस बात ने लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप का इस्तेमाल करने से नहीं रोका।

ज़ूम एप ने भी अपनी सेवाओ को निरंतर बनाये रखा। अगले सप्ताह के अंत में रिलीज के लिए तैयार जूम एप का वरजन 5.0 में यूजर्स को सुरक्षित मीटिंग होस्ट करने और उनके डेटा की सुरक्षा करने में मदद करने के लिए दो नए फीचर शामिल किए गए हैं। 5.0 वर्जन जल्द ही play स्टोर , ios औऱ विंडोज प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here