प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। कोरोना के संकट के बीच पीएम मोदी का ये संबोधन काफी अहम रहा। उन्होनें देश की जनता से इस महामारी के खिलाफ एकजुट रहने का आह्वन किया और कहा कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई देश की जनता लड़ रही है। इसके अलावा उन्होनें कहा कि इस महामारी के बाद पूरे देश का नजरिया बदल चुका है। डॉक्टर हों, सफाईकर्मी हों, अन्य सेवा करने वाले लोग हों-इतना ही नहीं, हमारी पुलिस व्यवस्था को लेकर भी आम लोगों की सोच में काफी बदलाव हुआ है।
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस बीमारी के खिलाफ सावधान रहने की अपील की। उन्होनें कहा ‘पूरी दुनिया का अनुभव हमें बहुत कुछ सीखा रहा है, इसलिए हमें अति-आत्मविश्वास नहीं पालना चाहिए, क्योंकि कोरोना से सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हमारे यहां तो बारंबार कहा जाता है- ‘सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी’।
थूकने की आदत को खत्म करें, मास्क पहने
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘सार्वजनिक स्थानों पर थूक देना गलत आदतों का हिस्सा था। हम हमेशा से इस समस्या को जानते थे, लेकिन यह खत्म नहीं हो रही थी। अब समय है कि थूकने की आदत छोड़ देनी चाहिए। इससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में भी मदद मिलेगी। आप खुद के साथ दूसरों को भी बचाना चाहते हैं तो मास्क जरूर पहनें। गमछा भी बेहतर है।‘
लाइफलाइन उड़ान का भी किया जिक्र
लाइफलाइन उड़ान अभियान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘3 लाख किमी की हवाई यात्रा के माध्यम से देश में 500 टन दवा देश के कोने-कोने तक पहुंचाई गई है। रेलवे भी 60 से अधिक मार्गों पर 100 से अधिक पार्सल सेवाएं चला रहा हैं। डाक कर्मचारी भी इसमें अपनी भूमिका निभा रहे हैं।‘
भारत के आयुर्वेद पर दुनिया की नजर
कोरोना के संकट के समय पूरी दुनिया की नजर भारत के आयुर्वेद पर है। इसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘आज दुनिया भर में लोग भारत के योग और आयुर्वेद की ओर देख रहे हैं, मुझे यकीन है कि आप आयुष मंत्रालय द्वारा प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले प्रोटोकॉल का अभ्यास कर रहे होंगे।‘
रमजान पर की ये खास अपील
रमदान के पाक महीने का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा ‘जब पूरी दुनिया इतने बड़े संकट का सामना कर रही है, तो इस बार रमजान को धैर्य, सद्भाव, संवेदनशीलता और सेवा का प्रतीक बनाने का एक अवसर है। हमें इबादत करनी चाहिए की ईद आने तक दुनिया कोरोना संकट से मुक्त हो जाए। जिससे पूरी दुनिया में लोगों को एक खास संदेश जाएगा।‘
अक्षय तृतीया की भी किया जिक्र
पीएम ने कहा ‘आज अक्षय तृतीया है- जिसे समाप्त या नष्ट नहीं किया जा सकता है वह है ‘अक्षय’। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम चाहे कितनी भी रुकावट और बीमारियों का सामना करें, उनसे लड़ने की हमारी भावना अक्षय है जैन समाज भी इसे मानता है। आज भगवान बसवेश्वर जी की जयंती भी है। आज हमें संकल्प करना चाहिए कि हम पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा करेंगे।‘
दवा से की दूसरे देशों की मदद
पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमने विश्व के हर जरूरतमंद देशों तक दवाइयों को पहुंचाने का बीड़ा उठाया और मानवता के इस काम को करके दिखाया आज जब मेरी अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात होती है तो वो भारत की जनता का आभार जरूर व्यक्त करते हैं। जब वे लोग कहते हैं- थैंक यू इंडिया, थैंक यू पीपल ऑफ इंडिया तो देश के लिए गर्व और बढ़ जाता है।’
Image Source: Tweeted by @BJP4India