राजस्थान में रिकवरी रेट लगभग 80 प्रतिशत तक पहुंची, कई राज्यों को पछाड़ कर पहले स्थान पर, गुजरात दूसरे औऱ मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर पहुँचा

0
382

प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर यह है कि राजस्थान कोरोना संकटकाल में कई राज्यों को पछाड़ कर रिकवरी में पहले स्थान पर पहुंच गया है। खास बात यह है कि जहां राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा रहे हैं। उसी के साथ ही अब लगातार एक्टिव केसेज की संख्या भी कम होती दिखाई दे रही है। वर्तमान की बात करें, तो राजस्थान में 16,787 मामलों में से 12,935 से ज्यादा रिकवर हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 80 प्रतिशत तक पहुंचने जा रही है।

और पढ़ें: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के तीखे बोल, कहा राजस्थान में दवा बिकती दिखी तो बाबा को पहुचा देंगे जेल

गुजरात दूसरे और मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर

जिन राज्यों में ज्यादात्तर पेशंट्स ठीक होकर घर जा रहे हैं, उनमें राजस्थान के बाद गुजरात दूसरे स्थान पर और मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात 72.83 प्रतिशत से आगे और मध्य प्रदेश ने 76.37 प्रतिशत की रिकवरी दर दर्ज की है।

मिशन LISA का मिला फायदा

मिशन LISA (life saver) को भी महत्वपूर्ण हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया। अप्रैल में इस अभियान की शुरुआत के बाद सरकार ने हॉटस्पॉट में सर्वे और चेक-अप के काम को बढ़ाया। मिशन LISA के तहत 932 टीमों ने हॉटस्पॉट्स को कवर किया। वहीं 5,588 टीमों ने 12 सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों को कवर किया था।

और पढ़ें: राजस्थान की कोरोना अपडेट साइट हैक, पाकिस्तानी हैकर्स का हाथ होने का अंदेशा

कोरोना अभी भी बड़ी चुनौती

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हालांकि हमारे लिए बढ़ते कोरोना के मामले चिंता के विषय थे, लेकिन विभाग की प्रशंसा करनी होगी, जिन्होंने अपनी पूरी ताकत के साथ काम किया। खाड़ी देशों और पूर्व सोवियत राज्यों से राजस्थान में लगभग 10,000 लोग पहुंचे हैं, लिहाजा अभी भी बड़ी चुनौती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here