केंद्र सरकार लगातार विकास के नए नए मार्ग बनाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपए से 5 नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी ढांचा निधि से भी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावित 700 करोड़ रुपए के कामों को स्वीकृति दी गई है। भोपाल में 374 करोड़ की लागत से लालघाटी से मुबारकपुर तक चौड़ीकरण और 305 करोड रुपए से भोपाल सांची तक दो लाइन के काम का लोकार्पण किया गया।
यह लोकार्पण कार्यक्रम वर्चुअल मीटिंग के जरिए किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सड़कों की आवश्यकता है और इसे केंद्र पूरा करेगी। प्रदेश में हस्तशिल्प विकास और पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। यहां के प्रोजेक्ट मंजूर करने में देरी नहीं होगी। उन्होंने 10 हजार करोड़ रुपए के राष्ट्रीय राजमार्ग उज्जैन झालावाड़, सागर टोला, कबीर चबूतरा, बुदनी रेहटी, नसरुल्लागंज, इंदौर, सनावद बारे गांव और बोरगांव बुरहानपुर अकोला को स्वीकृति दी। इस शिलान्यास कार्यक्रम में हरदा बैतूल चार लेन मार्ग का चौड़ीकरण, कटनी बायपास 4 लेन चौड़ीकरण, हरदा बेतूल 4 लेन चौड़ीकरण और इंदौर हरदा 4 लेन चौड़ीकरण का शिलान्यास हुआ।
Image Source: Tweeted by @OfficeofSSC