सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के एक कॉलेज के बच्चे का एग्जाम फॉर्म जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। उस कॉलेज स्टूडेंट के एग्जाम फॉर्म में कुछ ऐसा लिखा हुआ है, जिसके बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बच नहीं पा रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर कालेज (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar College) में ग्रेजुएशन कर रहे बच्चे ने अपने फॉर्म में ऐसी जानकारी साझा की है, जिसकी वजह से वो फॉर्म अब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस बच्चे ने फॉर्म में माता के स्थान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और पिता के स्थान पर एक्टर इमरान हाशमी का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही बच्चे ने अपने एडमिट कार्ड में एड्रेस के स्थान पर रेड लाइट एरिया का पता लिख दिया है, जिसकी वजह से बिहार से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा की जा रही है। बता दे सोशल मीडिया पर यह फॉर्म जैसे ही वायरल हुआ है, वैसे ही इमरान हाशमी और सनी लियोन के फैंस ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया है, जिसके बाद एक्टर इमरान हाशमी ने भी अपनी इस पर प्रतिक्रिया दी है और इसे विश्वविद्यालय की लापरवाही का नतीजा बताया है।
हम आपको बता दें भले ही सोशल मीडिया पर इस फॉर्म को लेकर काफी ज्यादा चुटकियां ली जा रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर जिले के अंबेडकर कॉलेज की काफी आलोचना भी की जा रही है, क्योंकि इस फॉर्म के कारण अब कॉलेज प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाया जा रहा है। दरअसल किसी भी परीक्षा के फॉर्म के जांच के लिए कुछ दिनों का समय लिया जाता है, जिसके बाद एडमिट कार्ड जारी होता है, लेकिन अगर वह बच्चा पहले भी इस तरीके से अपने माता-पिता के स्थान पर अभिनेता और अभिनेत्रियों का नाम लिख रहा था तो अभी तक वह छात्र बाकी के कक्षाओं में पास कैसे हुआ? इस बात पर अब सभी सवाल उठा रहे हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर बिहार सभी की नजरों में आ गया है।