3 महीने तक ऑक्सीजन और वैक्सीन पर नहीं लगेगी आयात ड्यूटी, प्रधानमंत्री ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

बढ़ते हुए संक्रमण के कारण देश में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। भारत की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं। एक मीटिंग में उन्होंने अहम फैसला लेते हुए बताया कि अगले तीन माह तक कोविड वैक्सीन व ऑक्सीजन के आयात पर किसी तरह की कस्टम ड्यूटी नहीं लागू की जाएगी। साथ ही इसपर लगने वाले स्वास्थ्य सेस भी नहीं लागू होंगे।

0
439

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो चुकी है। कुछ राज्य सरकारें अपने बल पर ऑक्सीजन की पूर्ति करने में जुट गई है तो कुछ राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की ओर ऑक्सीजन के लिए देख रही हैं। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रमुख अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं। एक मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अहम फैसला लेते हुए कहा है कि अगले 3 महीने तक वैक्सीन और ऑक्सीजन के आयात पर किसी भी प्रकार की कस्टम ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। सतीश पर लगने वाले स्वास्थ्य सेस भी नहीं लागू होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने इस पर जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि संक्रमित मरीजों के लिए घरों व अस्पतालों में जरूरी मेडिकल उपकरणों मेडिकल ग्रेड के ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कराई जाए। पीएम ने मीटिंग में कहा कि ऑक्सीजन व ऑक्सीजन से संबंधित सभी उपकरणों के आयात पर 3 माह के लिए किसी तरह की कस्टम व सेस से छूट रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here