अमिताभ बच्चन के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) हमेशा दर्शको का प्रिय रहा है। यदि आप भी KBC में इनाम जीतना चाहते हैं तो रेलवे के बारे में भी जानकारी जुटाकर जाइये क्योंकि रेलवे से जुड़ी अहम बातें भी अमिताभ बच्चन पूछ सकते हैं। हाल ही में अमिताभ ने पूछा कि विश्व की सबसे बड़ी रेल कोच फैक्ट्री कौन सी है? हॉट सीट पर बैठे कानपुर उत्तर प्रदेश के शिवम राजपूत ने बची अपनी लाइफ लाइन 50-50 का इस्तेमाल कर इस सवाल का सही जवाब देकर 25 लाख रुपए का इनाम जीत लिया। यह फैक्ट्री चैन्नई में है।
इस सवाल से जुड़ी 3.65 मिनट की विडियो क्लिप को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट साझा कर कहा कि प्रतिभागी ने जो उत्तर दिया है, वह सुनकर आपको गर्व होगा। इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में रेलवे से जुड़े कई सवाल पूछ चुके हैं। एक ये भी सवाल उसी से जुड़ा था। सवाल था कि उत्पादन के हिसाब से विश्व में सबसे बड़ी रेल कोच निर्माण इकाई इनमें से कौन सी है? चार विकल्प थे – आधुनिक रेल कोच कारखाना रायबरेली, चितरंजन कारखाना (चितरंजन), चेन्नई। इनमे से शिवम ने सही जवाब चेन्नई दिया। इस लोकप्रिय कार्यक्रम में इससे पहले अस्मिता से पूछा था कि जुलाई 20 में भारतीय रेल द्वारा जिस 2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी का शुभारम्भ किया गया उसका नाम क्या है? इसके भी चार विकल्प दिए गये थे- आदिशेष, आस्तिका, शेषनाग और वासुकी। सही जवाब था शेषनाग और प्रतिभागी ने एक लाख 60 हजार रुपये जीत लिए।
इस बार रेलकर्मी ही नही बता पाए PNR का अर्थ
सोमेश रेलवे में ही कॉमर्शियल विभाग में है। उनसे रेलवे और pnr में आर का क्या मतलब होता है, kbc में पूछा गया था। इसके लिए रेलकर्मी को जनता की राय का विकल्प चुनना पड़ा था। इस सवाल का जवाब था जिसमें कि आर का मतलब रेकॉर्ड होता है। यानी PNR का पूरा नाम पैसेंजर नेम रिकार्ड है।