अगर आधार कार्ड में लगी फोटो नहीं है पसंद, तो इस तरह से बदल सकते हैं आधार कार्ड में अपनी तस्वीर

प्रारंभिक समय में जब आधार बनाए जा रहे थे उस समय तकनीक इतनी बेहतर नहीं थी जितने भी बेहतर तकनीक वर्तमान में हमारे पास उपलब्ध है। जिन स्थानों पर आधार कार्ड बनाए गए वहां पर कैमरे की भी उचित व्यवस्था नहीं थी इसी कारण लोगों के फोटोस भी उनके आधार कार्ड में अच्छे नहीं आए। लेकिन अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना फोटो बदलना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा अवसर आ चुका है।

0
591

बहुत सारे लोगों को उनके आधार कार्ड में लगा फोटो पसंद नहीं आता। दरअसल जब आधार कार्ड बनाए जा रहे थे तो तकनीकी खराबी होने के कारण और तकनीक के कम विकसित होने के कारण आधार कार्ड में लोगों के स्पष्ट फोटो नहीं आए थे। जिस कारण लोग परेशान रहते हैं और उन्हें अपने आधार कार्ड में लगा फोटो भी पसंद नहीं आता। आपकी समस्या का समाधान आज हम इस लेख में देने का प्रयास करेंगे। अगर आपको अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो को बदलना है तो आप निम्न स्टेप के जरिए यह कार्य कर सकते हैं :

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • पूरे फॉर्म को सही तथा स्पष्ट तरीके से भरे हैं और इसे आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा करा दें।
  • नामाकंन केंद्र पर आपके फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा।
  • अपने आधार जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आपको 50 रुपये के शुल्‍क का भुगतान करना होगा।
  • फोटो को अपडेट करने का आवेदन जैसे ही स्‍वीकार हो जाता है तो आपको एक यूआरएन या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर प्राप्‍त होगा।
  • इसी नंबर के जरिये आप अपने आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
  • अपडेटेड फोटो के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों में मिल जाएगा।

बिना आधार सेवा केंद्र जाए भी हो सकता है काम

बहुत सारे लोग ही सवाल करते हैं कि क्या बिना आधार सेवा केंद्र जाए भी हम आधार कार्ड में अपना फोटो चेंज करा सकते हैं? जी हां आपके लिए यह सुविधा भी सरकार के द्वारा उपलब्ध करा दी गई है!

  • आप UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय को लिखकर अपने आधार कार्ड में सुधार या अपडेट करवा सकते हैं।
  • UIDAI पोर्टल पर जाकर वहां से ‘Aadhaar Card Update Correction’ फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • अब आप इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरें।
  • भरने के बाद UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक लेटर लिखें।
  • इसके पत्र के साथ अपने Self attested photo (साइन करके) को अटैच कर दें।
  • फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के ऑफिस का पोस्ट कर दें।
  • दो हफ्ते के अंदर आपको नई फोटोग्राफ के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here