चीन में फैला कोरोना वायरस इस समय विश्व भर में अपना प्रकोप बरपा रहा है। विश्व के लगभग सभी बड़े देश इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं। भारत में भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि इसी साल आयोजित होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स भी खतरनाक कोरोना वायरस के चलते स्थगित किए जा सकते हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर मई के अंत तक कोरोना वायरस पर काबू नहीं पाया जा सका तो टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स को रद्द भी किया सकता है।
इस स्तिथी में ओलंपिक गेम्स के समय और स्थान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा बल्कि इस साल ओलंपिक गेम्स पूरी तरह से रद्द कर दिए जाएंगे। बता दें कि ओलंपिक खेलों का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक के बीच किया जाना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में पहले ही कोरोना वायरस की वजह से मुक्केबाजी और बैडमिंटन के क्वालीफाईंग मुकाबले रद्द किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि चीन में कोरोनो वायरस के 80 हज़ार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसके चलते जापान में भी कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में ये देखना होगा कि टोक्यो ओलंपिक को लेकर आगे क्या रणनीति हो सकती है।
Image Attribution: Asao Tokolo / Public domain