दिल्ली के बाद हैदराबाद में फूड डिलीवरी बॉय कोरोना पॉजिटिव

0
433
प्रतीकात्मक चित्र

हैदराबाद | नामपल्ली में रहने वाला एक फूड डिलीवरी बॉय रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पुलिस के मुताबिक, उसके पिता दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे थे। इसके बाद युवक के पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली के मालवीय नगर में पिज्जा डिलीवरी करने वाले में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया था। पुलिस ने बताया कि नामपल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में रहने वाला एक युवक करीब एक साल से ऑनलाइन फूड कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है। उसके पिता निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे थे। वे भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल के पहले हफ्ते में फूड डिलीवरी बॉय का नमूना भी लिया गया और शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसके बाद पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। अधिकारी यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस लड़के ने कहां-कहां खाने की डिलीवरी की है। अभी तक 25 लोगों का पता चला है, लेकिन यह संख्या बढ़ भी सकती है। अधिकारियों को आशंका है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में 17 अप्रैल को पिज्जा डिलीवरी करने वाले युवक में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया था। पिज्जा डिलीवरी बॉय जिन 72 घरों में पिज्जा देने के लिए गया था, उनके सभी सदस्यों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। युवक के साथ रहने वाले लोगों का टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, इस युवक के संपर्क में आए किसी भी शख्स में कोरोना के लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं। जिस जगह डिलीवरी बॉय काम करता था, वहां भी लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here