बॉलीवुड में कोरोना के कारण इन दिनों सीरीज का दौर शुरू हो गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार ऐसी कई सीरीज रिलीज हो रही है, जो एक के बाद एक कई रिकार्ड बना रही है। इसी बीच आज सोनी लिव पर आने वाली सीरीज महारानी का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेत्री हुमा कुरैशी है जो बिहार के मुख्यमंत्री का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी पिछले कई समय से विवादों में घिरी हुई है और आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करते हुए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने काफी खुशी जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत हिंसा और जातिवाद के भेदभाव के कुछ हिस्सों से शुरू होती है, जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे बिहार में एक आम सी महिला आगे जाकर राज्य की मुख्यमंत्री बनकर कई बड़े फैसले लेती है। बता दे मुख्यमंत्री का किरदार अभिनेत्री HUMA QURAISHI निभाने वाली है। उन्होंने अपनी इस मच अवेटेड सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ऐसा बहुत कम ही होता है कि आपको कोई ऐसा किरदार मिले, जो आपको एक कलाकार के तौर पर एक्स्प्लोर करने का मौका दे। रानी भारती का किरदार निभाने में मुझे मजा काफी मजा आया है और ऐसी बड़े कलाकारों के साथ काम करके काफी कुछ एक्सपीरियंस दिया है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह सीरीज काफी पसंद आएगी।
हम आपको बता दे हुमा कुरैशी की सीरीज पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें उनके साथ सोहम शाह, इनाम उल हक, अमित साईल, प्रमोद पाठक संग अन्य हैं। सोहम शाह, सीरीज में हुमा कुरैशी के पति की भूमिका निभा रहे हैं। बता दे य़ह सीरीज 28 मई को सोनी लिव पर प्रसारित की जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस फिल्म की चर्चा पिछले कई समय से भी थी, क्योंकि कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के जीवन से प्रेरित है, क्योंकि राबड़ी खुद एक आम महिला थी। परंतु बाद में उन्हें राज्य की मुख्यमंत्री बनाया गया था।