संगरूर: पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सुनने में आयी है। यहाँ एक स्कूल वैन में आग लग जाने से चार बच्चे जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि घटना लोंगो वाल-सिडसाचर रोड पर हुई और हादसे के समय वैन में कुल 12 बच्चे सवार थे। जिसमें से 8 बच्चों को नजदीक के खेतों में काम कर रहे लोग सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे। लेकिन तीन साल की एक बच्ची सहित चार बच्चों को नहीं बचाया जा सका और उन्होंने अपनी जान खो दी।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दे दिये हैं।पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “संगरूर में स्कूल वैन में लगी आग से चार बच्चों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूँ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। संगरूर के जिला उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।”
घटनास्थल पर पहुंचे संगरूर के जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने मीडिया को बताया कि, “प्राथमिक जांच में संकेत मिला है कि वैन खस्ताहाल थी और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) के मुताबिक उसे गैर-कानूनी तरीके से चलाया जा रहा था। अगर डीटीओ या उस कार्यालय का कोई भी अधिकारी दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।”वहीं संगरूर जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजकुमार ने कहा कि- “जिले में किसी भी बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया हैं। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को बचाया गया है उन्हें परिवार अपने घर ले गए।”