राहुल गांधी के 15 मिनट वाले बयान पर पहले ही भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी का उपहास उड़ा चुकी है। और अब खुद भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को 1962 में अपनी सलाह सुननी चाहिए थी जब भारत ने चीन के साथ युद्ध में कई हेक्टेयर भूमि को दी थी। उन्होंने कहा कि 1962 में कांग्रेस ने 15 मिनट में चीन को बाहर क्यों नहीं फेंका? दरअसल अमित शाह ने 7 अक्टूबर को हरियाणा में नए किसान कानूनों के खिलाफ एक रैली के दौरान पूर्वी लद्दाख में चीनी और भारत के बीच चल रही तनातनी के संबंध में राहुल गांधी पर निशाना साधा था।
15 जून को गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष पर अमित शाह ने कहा है कि मुझे 16 बिहार रेजिमेंट पर काफी गर्व है। हमारे समय में हमने कम से कम डटकर मुकाबला तो किया है। मैं गर्व करता हूं बिहार रेजिमेंट के उन जवानों पर जिन्होंने हड्डियां गलाने वाली ठंड में भी रात को मुस्तैद रहकर हमारे देश की सीमा की सुरक्षा की है और कठोर जवाब दिया है। इसके अलावा गृह मंत्री ने उम्मीद जताई है कि दोनों देश के बीच के विवाद को बातचीत के जरिए हल किया जा सकेगा।
Image Source: Tweeted by @BJP4India