बंगाल चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा, मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए कोलकाता पहुंचे हैं। यह बताया जा रहा है यह 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के संगठन एक कार्यों का जायजा लेने के लिए अमित शाह बंगाल पहुंचे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने न्यायिक हिरासत में मरने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात भी की।

0
404

भारत के गृह मंत्री का भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। यह बताया जा रहा है बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के संगठन कार्यों का जायजा लेने गए हैं। इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उनके साथ बंगाल में मौजूद हैं। जैसे ही गृहमंत्री अमित शाह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे वैसे ही, कार्यकर्ताओं ने “अमित शाह जिंदाबाद” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए!…केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार रात को न्यायिक हिरासत में मरने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मदन घोराई के परिवार जनों से मुलाकात की। भाजपा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने शिकायत की है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और दूसरी बार घोराई के पोस्टमार्टम की मांग करने के बाद सरकार परिवार के प्रति उदासीनता बरत रही है। अमित शाह ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद एक ट्वीट किया, ” शहीद बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिवार से कोलकाता में मुलाकात की, मैं इस बहादुर परिवार के सामने नतमस्तक हूं!… पश्चिम बंगाल में दमन और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कार्यकर्ताओं की भाजपा हमेशा ऋणी रहेगी!”

गृह मंत्री अमित शाह को अपने साथ ले जाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष तथा अन्य वरिष्ठ नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पहुंचे। यह बताया जा रहा है पहले उनका कार्यक्रम गुरुवार सुबह को कोलकाता पहुंचने का था लेकिन वे बुधवार रात में ही कोलकाता पहुंच गए। आज वे हेलीकॉप्टर से बांकुड़ा जाएंगे और वहां कई जिलों के पार्टी नेता तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। यहां पहुंचकर सबसे पहले वे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। और कुछ कार्यकर्ताओं से बात करने के पश्चात वे दोबारा कोलकाता लौट जाएंगे। उसके बाद मतुआ संप्रदाय जोकि महादलित वर्ग में आता है उसके प्रतिनिधि के घर पर भोजन करेंगे! ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के कारण इस बार बंगाल पर भारतीय जनता पार्टी का राज का हो सकता है और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार सत्ता से दूर हो जाएंगी।

Image Source: Tweeted by @AmitShah

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here