चीन से सीमा विवाद पर बोले गृह मंत्री अमित शाह, कोई हमारी 1 इंच जमीन भी नहीं ले सकता

चीन से लगातार जारी सीमा विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार देश की एक-एक इंच जमीन को बचाने के लिए पूरी तरह से सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता

0
405
चित्र साभार: ट्विटर @AmitShah

लद्दाख में चीन के साथ लगातार भारत के सीमा विवाद जारी है और इन सीमा विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार देश की एक-एक इंच जमीन को बचाने के लिए पूरी तरह से सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। अमित शाह ने यह भी कहा कि सरकार चीन में लद्दाख के साथ गतिरोध को सुलझाने के लिए हरसंभव सैन्य और कूटनीतिक कदम उठा रही है। क्या चीन ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया? इसके जवाब में उन्होंने कहा हम अपनी एक-एक इंच भू-भाग को लेकर चौकाने हैं। कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। हमारे रक्षा बल और नेतृत्व देश की संप्रभुता और सीमा की रक्षा करने में सक्षम है। गृह मंत्री ने बताया कि सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अमित शाह ने यह विश्वास दिलाया कि एनडीए दो तिहाई बहुमत हासिल करेगा और नीतीश कुमार राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे!

अमित शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात साफ कर दी कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान से बातचीत हुई थी। उन्हें कई बार प्रस्ताव भी दिया गया था। यह भी बताया गया कि कोई बात हो तो बातचीत हो सकती है। लेकिन बात नहीं बनी उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में जदयू के रूप में नया साथी जुड़ा है, तो सबकी सीटें कम होनी थी भाजपा भी कम सीटों पर लड़ रही है। चिराग पासवान के साथ बात नहीं बन पाई प्रस्तावित सीटों की संख्या बताने से इनकार करते हुए चाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव में राजद तीन चौथाई सीटों पर सरकार बनाएगा। चिराग खुद राजद छोड़ कर गए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में जिक्र करते हुए कहा पश्चिम बंगाल में भी सरकार बदलेगी और भारतीय जनता पार्टी वहां सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में मजबूती से लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है और भाजपा जैसे राजनीतिक दलों को बाहर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करने का पूरा अधिकार है।

Image Source: Tweeted by @AmitShah

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here