भारत में अभी कोरोना संक्रमण थमने का नाम ले रहा है। एक तरफ तो भारत के गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो दूसरी ओर केरल विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसमें कलेक्टर और लोकल पुलिस भी शामिल हैं। यह जानकारी मल्लालपुरम के मेडिकल ऑफिसर ने दी। हादसा 7 अगस्त को हुआ था जिसमें 149 यात्री जख्मी हो गए थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, “आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।”
आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2020
मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।
विमान हादसे में मारे गए यात्रियों में से एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सीआईएसएफ के जवानों स्थाई लोगों और अफसरों को क्वारंटाइन होने को कहा गया था। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोग होम आइसोलेशन में चले जाएं, राज्य सरकार उनका कोविड टेस्ट कराएगी।