भारत को आजादी 1947 को मिल गई थी लेकिन भारत के बहुत सारे राज्य तथा इलाके अभी भी ऐसे हैं जहां का विकास कुछ राजनीतिक परिवारों के घरों में गिरवी पड़ा है। राजनीतिक भ्रष्टाचार के चलते यहां की जनता को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं। और जब यह सुविधाएं कोई सरकार मुहैया कराती है तो लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहता है। मणिपुर की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो वहां के लोगों ने तिरंगे झंडे फहरा कर और राष्ट्रगान गाकर उस ट्रेन का स्वागत किया। आपको बता दें ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पैसेंजर ट्रेन का मणिपुर के ब्रॉड गाज लाइन पर वैंगाईचुनपाओ तक सफल रन हुआ हो।
First train passengers #Silchar to Manipur👆👆?
Congratulations #Manipur coming on the #RailMap of #India 👌👍@NBirenSingh @PiyushGoyal pic.twitter.com/3yCEqyKtUd
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 3, 2021
‘राजधानी एक्सप्रेस’ नाम की पैसेंजर ट्रेन को बीच में जिरीबाम रेलवे स्टेशन पर भी रोका गया। इस स्टेशन पर खड़े लोगों ने ट्रेन के साथ आए अधिकारियों का स्वागत किया। लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए तिरंगे झंडे लहराए तथा राष्ट्रगान भी गाया। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के पब्लिक रिलेशन्स (PR) अधिकारी नृपेन भट्टाचार्य ने कहा कि जल्द ही इस लाइन पर रेल सेवा शुरू होगी। ऐसा माना जा रहा है इस रेल के शुरू होने के बाद मणिपुर से पूरे देश का कनेक्शन सरल हो जाएगा तथा यहां के मूल निवासियों के लिए अतिरिक्त सुविधा भी मिल जाएगी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए इसे ‘ऐतिहासिक क्षण’ करार दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभारी है, क्योंकि उनके नेतृत्व में ही ये बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
मणिपुर का जिरीबाम रेलवे के नक़्शे पर है और रेलवे लाइन का काम यहाँ पहले से ही चल रहा था, लेकिन इम्फाल तक रेल सेवा शुरू होने में अभी समय लगेगा। साथ ही वैंगाईचुनपाओ से मणिपुर की राजधानी इम्फाल तक भी रेल लाइन के निर्माण का कार्य जारी है। इसके लिए इम्फाल में एक रेलवे टनल भी बनाया जा रहा है। जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा।