बिहार । एक ओर पूरा विश्व महामारी के रुप में प्रकट हुए कोरोना वायरस से लड़ने और इसके बचाव को लेकर जन-जागरूकता फैला रहा है वहीं अभी भी कई जगह ग्रामीण परिवेश के लोग इसे दैवीय संकट मान इससे बचने के लिए हवन और कथा का आयोजन कर रहे हैं। जहानाबाद के काको प्रखंड अवस्थित नोनही गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन इसका एक उदाहरण मात्र है। सनातन सत्संग समिति एवं नोनही गांव द्वारा आयोजित इस कथासागर में डुबकी लगाने नोनही ग्रामवासी के अलावा आस-पास के गांव के रहने वाले पुरुष और महिलाएं सैंकड़ों की संख्या में यहाँ पहुँच रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर जहानाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। किसी भी स्थिति-परिस्थिति से निपटने के लिए अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जागरूकता को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में एक जगह सैंकड़ों की संख्या में जमा भीड़ हर मुस्तैदी को चकनाचूर कर सकती है। जबकि इस तरह के आयोजन करने से लोगों को अभी परहेज करना चाहिए और आम लोगों को भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज रखना चाहिए। साथ-ही-साथ, जिला प्रशासन को भी इस तरह की भीड़ इकट्ठा करने वाले आयोजनों पर अंकुश लगाना होगा।