जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 दमकलों की मदद से पाया आग पर काबू

0
452

राजस्थान के जोधपुर जिले में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड हुआ। दरअसल जिले के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में गली नम्बर 8 में हैंडीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण हो गई जिसमें फैक्ट्री में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है क्योंकि शहर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है और सभी उधोग-फैक्ट्रियां भी बंद है।

लॉकडाउन की वजह से यह फैक्ट्री भी बंद ही थी लेकिन सुबह साढ़े छह बजे शॉर्ट सर्किट हो गया और चिंगारी से फैक्ट्री में आग लग गई। आग के भीषण हो जाने से भूतल व अंडरग्राउंड में रखे लकड़ी का हैंडीक्राफ्ट सामान जलकर खाक हो गया। यही नहीं फैक्ट्री का टीन शेड भी नष्ट हो गया। देखते ही देखते आग की लपटें जब तेज होने लगी तो आस-पास काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलने पर बासनी, शास्त्रीनगर व नागौरी गेट से दमकलें मौके पर पहुंची।

काफी मशक्कत के बाद 15 दमकलों ने ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे। अग्निशमन अधिकारीयों ने पड़ोस की एक फैक्ट्री से पानी लेकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था और फैक्ट्री का टीन शेड भी गिर गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here